DDA SHOPS/STALLS SCHEME 2019 for Reserved Category
डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 आरक्षित वर्ग के लिए

Welcome   Admin Home
ऑन लाइन आवेदन फार्म भरने के लिए अनुदेश                  In English
   
 
ऑनलाइन आवेदन पत्र और पंजीकरण राशि का भुगतान की खुलने की तिथि 13/Aug/2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने और पंजीकरण राशि का भुगतान करने की समाप्ति तिथि 06/Sep/2019
 
     
 1. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑन लाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व विवरणिका और अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।  
 2. आपके आवेदन को भरने के लिए उपयोग में लाई गई ई-मेल आई डी आवेदक की ही होनी चाहिए । कृपया सुनिश्चित करें कि कि ई-मेल आई.डी. वैध हो और काम कर रही हो । भविष्य में ई-मेल आई.डी. में बदलाव की कोई गुंजाइश (स्कोप) नहीं है ।  
 3. आवेदन जमा किये जाने की तिथि को, आवेदक भारत का नागरिक हो और 18 वर्ष पूरे कर चुका हो । (कृपया विवरणिका के पात्रता बिंदु (II) का संदर्भ लें ।)  
 4.  आवेदक अपने सही पेन नम्बर का उल्लेख करें । इस जानकारी के बिना प्रस्तुत आवेदन-पत्र को अधूरा माना जाएगा और इसे अस्वीकार कर दिया जाएगा । (कृपया विवरणिका की अन्य सामान्य शर्तों के बिंदु (I) को देखें ।)  
 5. आवेदन-पत्र भरने से पहले आवेदक को अलग फाइलों के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों को स्केन और स्टोर करना होगा । ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान इसे अपलोड करने की आवश्यकता होगी ।  
  (क) आवेदक की पासपोर्ट आकार की फोटो, जे पी जी फॉर्मेट में होनी चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए ।  
  (ख) आवेदक के हस्ताक्षर भी जे पी जी फॉर्मेट में होने चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए ।  
  (ग) दस्तावेज़ / प्रमाण पत्र भी जे पी जी / पी डी एफ फॉर्मेट में होने चाहिए और उसका साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए ।  
  कृपया सुनिश्चित कर लें कि उक्त दस्तावेज स्पष्ट और पठनीय हों । आवेदक के अपने हस्ताक्षर (कॉली स्याही वाले पैन से सफेद कागज पर) स्कैन होने चाहिए ।  
 6.  ऑन लाइन आवेदन फार्म में रेड स्टार (*) मार्क वाली फील्ड को आवेदक द्वारा भरना अनिवार्य और जरूरी है ।  
 7.  नियत तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।  
     
  पंजीकरण फार्म, आवेदन फार्म को भरने तथा भुगतान करने के चरण स्क्रीनशॉट के साथ विवरण  
  आवेदन फार्म का ऑन लाइन सबमिशन वेबसाइट www.dda.org.in पर लिंक “डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 आरक्षित वर्ग के लिए” पर उपलब्ध है । आवेदक किसी भी प्रविष्टि को भरने अथवा विकल्प चयन करने से पहले अनुदेशों और विवरणिका को सावधानीपूर्वक पढ़ लें । ऑन लाइन फार्म भरते समय आवेदक को सभी अपेक्षित विवरण देने होंगे । ऑनलाइन आवेदन के मामले में एनईएफटी / आरटीजीएस / नेटबैंकिंग के रूप में भुगतान स्वीकार किया जाएगा।  
     
  आपके आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के तीन चरण हैं¬ :-  
  चरण-I पंजीकरण  
 1. भाग- I में, इच्छुक आवेदकों को आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी जैसी मूल सूचनाओं की प्रविष्टि करके अपने आप को पंजीकृत कराना होगा । पंजीकरण फार्म डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 आरक्षित वर्ग के लिए वेबसाइट में बाईं ओर के मैन्यू पर उपलब्ध है । इन विवरणों को प्रस्तुत करने पर आवेदक के आपके पास आवेदन फार्म भरने के लिए पंजीकृत ई मेल के माध्यम से यूजर आई डी और पासवर्ड अपने आप भेजा जाएगा ।  
  चरण- II व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पते का विवरण, श्रेणी और स्थान- वरीयता चयन को भरना एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना  
 1. भाग- II में, आवेदक को आवेदन फार्म भरने के लिए उसे ई-मेल द्वारा भेजी गई यूजर आई डी और पासवर्ड की प्रविष्टि करके लॉग ऑन करना होगा ।  
 2.  सफलतापूर्वक लॉगिंग होने पर निम्नलिखित विकल्पों के साथ आवेदन फार्म भरने के लिए फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 आरक्षित वर्ग के लिए वेबसाइट में लैफ्टसाइड मैन्यू पर सभी विकल्प उपलब्ध हैं :-  
  (क) आवेदन फार्म                               : आवेदन फार्म भरने के लिए  
  (ख) चेंज पास वर्ड                                : पासवर्ड बदलने के लिए  
  (ग) लॉग आउट                                   : सॉफ्टवेयर से लॉग आउट करना  
 3.  आवेदन फार्म पर दो बटन हैं । पहला “ड्राफ्ट सबमिट” बटन है और दूसरा “फाइनल सबमिट” बटन है । “ड्राफ्ट सबमिट” बटन दबाने पर आवेदन का विवरण ड्राफ्ट मोड में सुरक्षित हो जाएगा । “फाइनल सबमिट” बटन दबाने पर आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा हो जाएगा तथा फाइनल सबमिशन के बाद इसमें परिवर्तन नहीं हो सकता ।  
 4.  व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पता विवरण, दुकान का आकार का विवरण भरें और आवेदन फार्म में श्रेणी तथा स्थान की वरीयताओं का चयन करें ।  
 5.  आवेदक एवं संयुक्त आवेदक (यदि कोई हो) का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करें ।  
 6.  पेज के नीचे आवेदक के लिए एक घोषणा दी गई है । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे घोषणा में निर्दिष्ट बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।  
 7.  घोषणा के चैक बॉक्स का चयन कर उस पर क्लिक करें और उसके बाद ड्राफ्ट सबमिट/फाइल सबमिट मोड में आवेदन फार्म को सबमिट करें ।
आवेदक ड्राफ्ट मोड में, आवेदन फार्म के प्रथम सबमिशन की तिथि से तीन दिनों के अंदर आवेदन विवरणों में परिवर्तन कर सकता है ।
आवेदक फाइनल सबमिट मोड में आवेदन विवरणों को अंतिम तौर पर सबमिट कर सकता है ।
 
 8.  ड्राफ्ट अथवा फाइनल मोड़ में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद सबमिशन स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें आवेदन फार्म संख्या सबमिशन तिथि और भुगतान करने के लिए पंजीकरण राशि प्रदर्शित होगी । बाई ओर के मैनू में निम्नलिखित विकल्प भी प्रदर्शित होंगेः-  
  (क) एडिट एप्लिकेशन फार्म                 : आवेदन विवरण में परिवर्तन/अद्यतन के बाद फाइनल सबमिट के लिए ।  
  (ख) प्रिंट एप्लिकेशन फार्म                    : भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट लेना  
  (ग) मेक पेमेंट                                        : भुगतान करने के लिए  
  (घ) चेंज पासवर्ड                                    : पासवर्ड बदलने के लिए  
  (ङ) लॉग आउट                                     : सॉफ्टवेयर से लॉग आउट करना  
  चरण-III पंजीकरण राशि का भुगतान  
 1.  एक बार आवेदन फार्म के अंतिम रूप से सबमिट हो जाने पर आवेदक उसके बाद आवेदन विवरणों में परिवर्तन नहीं कर सकता है लेकिन एनईएफटी / आरटीजीएस / नेट बैंकिंग द्वारा पंजीकरण राशि का भुगतान कर सकता है । अंतिम रूप से फार्म सबमिट करते समय अगली स्क्रीन पर मेक पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है और यह विकल्प डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 आरक्षित वर्ग के लिए वेबसाइट में लेफ्टसाइड मैनू पर भी उपलब्ध होगा ।  
 2.  मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमें आवेदन फार्म संख्या, राशि और भुगतान करने का प्रावधान दिया होगा । आवेदन फार्म की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक को भुगतान करना होगा ।  
 3.  “मेक पेमेंट” बटन को क्लिक करने पर एक अगला पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फार्म संख्या अंकित होगी तथा  “एनईएफटी / आरटीजीएस / नेट बैंकिंग” भुगतान विकल्प दिए होंगे ।  
 4.  “एनईएफटी / आरटीजीएस / नेट बैंकिंग” विकल्प का चयन करके, आवेदक को एनईएफटी / आरटीजीएस / नेट बैंकिंग के माध्यम से निम्नलिखित डीडीए खाते में भुगतान स्थानांतरित करना होगा। ।  
  बैंक खाता नम्बर                      : 10938402112 (बचत खाता)  
  बैंक का नाम और शाखा       : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विकास सदन, नई दिल्ली  
  बैंक आईएफएससी कोड      : SBIN0008005  
  आवेदक राशि जमा करने के लिए निकटतम बैंक शाखा में जा सकता है। डीडीए खाते में राशि जमा करने के बाद, आपको बैंक से या नेटबैंकिंग से अद्वितीय लेनदेन संदर्भ(यूटीआर) नंबर / रिफरेंस नंबर / ट्रांज़ेक्शन आईडी, राशि, भुगतान तिथि इत्यादि वाली रसीद मिलेगी। आवेदक को इन विवरणों को डीडीए दुकानों / स्टालों योजना 2019 वेबसाइट के "Make Payment" स्क्रीन में भरना होगा।  
 5. अंत में आपकी भुगतान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक समापन के बाद, अगला पेज अर्थात् भुगतान विवरण को दर्शाने वाली पावती पर्ची प्रदर्शित होगी ।  
 6.  इस प्रक्रिया में उस स्थिति में भी पावती पर्ची का प्रिंट लेने का प्रावधान है जब भुगतान के बाद पहले पावती पर्ची प्रिंट न हुई हो । यह सुविधा “मेक पेमेंट” पेज पर उपलब्ध है ।  
     
  नोटः-
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की, पंजीकरण राशि का भुगतान एनईएफटी / आरटीजीएस / नेटबैंकिंग के माध्यम से और भुगतान विवरण की प्रविष्टि 13/Aug/2019  से 06/Sep/2019  12 आधी रात तक की अनुमति है।